जमशेदपुर, अगस्त 15 -- जमशेदपुर। मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय में आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर विद्यालय कमेटी सदस्य विकास सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण इस बार सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम नहीं हुए, बल्कि सादे समारोह में राष्ट्रगान गाकर बच्चों को मिठाई बांटी गई। विकास सिंह ने कहा कि अब देश को खतरा आंतरिक सुरक्षा से है और हर नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता व नशामुक्ति पर ध्यान देकर देश की मजबूती में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बुद्ध अकैडमी और अन्य स्थानों पर भी झंडोत्तोलन किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...