रांची, नवम्बर 10 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र दिउड़ी में संपूर्ण आदिवासी समाज, पांच परगना क्षेत्र की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने कटेयाडीह के ललित मुंडा द्वारा दिए गए बयान का खंडन किया। इस दौरान संगठन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि 31 अक्तूबर को बुंडू में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश महारैली पूरी तरह जन सहयोग से संपन्न हुई थी। किसी भी राजनीतिक नेता या संगठन द्वारा इसकी फंडिंग नहीं की गई थी। संपूर्ण आदिवासी समाज के अध्यक्ष पंचानन सिंह मुंडा ने कहा कि यह रैली आदिवासी अस्मिता और एकजुटता का प्रतीक थी। इसमें गांव-गांव से लोग स्वेच्छा से अपने खर्च पर शामिल हुए थे। वहीं सिदाम सिंह मुंडा ने बताया कि समाज की ओर से सिगिद बिरडीह के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मीडिया प्रभारी सोमा पातर ने ...