चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- गोईलकेरा, संवाददाता आदिवासी समन्वय समिति की मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय एक बैठक गोईलकेरा में हुई। समिति के अध्यक्ष पातर जोंको की अध्यक्षता में आयोजित बैठक आगामी 18 अक्टूबर 2025 को सोनुवा में आयोजित होने वाली आदिवासी जन आक्रोश रैली की अंतिम रूपरेखा एवं कार्यक्रम संचालन की विस्तृत तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों से प्राप्त तैयारी रिपोर्ट की समीक्षा की गई। चर्चा के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि मनोहरपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों से समाज के लोग अपने निजी वाहनों से रैली में भाग लेने आ रहे हैं। इसे देखते हुए कार्यक्रम की विधि-व्यवस्था एवं संचालन को लेकर विभिन्न उप-समितियों का गठन कर दायित्व वितरण किया गया। रैली को शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित करने पर ...