जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- कुड़मी जाति को आदिवासी सूची में शामिल किए जाने की मांग की खिलाफ गुरुवार को आदिवासी जनाक्रोश महारैली के लिए जगह-जगह से जत्था आम बागान पहुंच रहा है। बारीडीह एक बड़ी रैली निकाली गई जिसमें शामिल लोग पारंपरिक आदिवासी परिधान में सजे हुए हैं। इसी प्रकार डिमना से भी आदिवासियों की रैली निकाली गई है, जिसकी वजह से डिमना मानगो चौक वाले लेन में जाम की स्थिति रही। वैसे तो आयोजकों ने इस महारैली का डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन का समय 12 ही तय किया था। परंतु 2 बजे तक भी यह रैली आम बागान से नहीं निकली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...