जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- कुड़मियों को आदिवासी बनाने की मांग किए जाने का विरोध करने के लिए आदिवासी जनाक्रोश महारैली गुरुवार को दोपहर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पहुंची। यहां आदिवासी समाज के लोग उपायुक्त कार्यालय के गेट पर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान जय सरना जय आदिवासी के नारे लगाए गए। इस महारैली में जमशेदपुर के आदिवासी तो शामिल हुएही, बंगाल सीमा, ओडिशा सीमा के आदिवासी संगठन से भी लोगों की भीड़ प्रदर्शन में शामिल हुई। दोपहर दो बजे महारैली से क्लेक्ट्रेट पहुंची। इससे पहले शहर के अलग-अलग इलाकों से महारैली निकाली गई। इस महारैली में कारनडीह-जुगसलाई-बिस्टुपुर -साकची से होते हुए आमबगान पैदल रैली करते हुए लोग पहुंचे। इसी तरह बिरसानगर- बारीडीह- एग्रिको -साकची से होते हुए भी लोग आमबगान पैदल रैली करते हुए पहुंची। वहीं बाबा तिलका माझी मैदान बालीगुमा-ड...