रांची, मई 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर शहीद वीर बुधू भगत करने के कैबिनेट के निर्णय का आदिवासी छात्र संघ ने स्वागत किया है। इस संबंध में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए विभागीय मंत्री को बधाई दी है। वहीं, सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रतिनिधियों ने कॉलेज परिसर में पारंपरिक तरीके से अबीर-गुलाल उड़ाकर एवं ढोल-नगाड़ा बजाकर हर्ष व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में संजय महली, द्वारिका दास, अमनदीप मुंडा, महावीर उरांव, *अमृत मुंडा, रामदयाल उरांव, कुलदीप साहू, अभिषेक राज, दीपिका कच्छप, दया राम, बादल भोक्ता आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...