घाटशिला, नवम्बर 18 -- घाटशिला। मंगलवार को आदिवासी छात्र संघ द्वारा घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन को घोड़ाबांदा स्थित उनके आवास में जाकर जीत की बधाई दी। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ हांसदा के द्वारा शोल देखकर शुभकामनाएं दी। घाटशिला कॉलेज घाटशिला के छात्र संघ सचिव फूदन मुर्मू ने गुलदस्ता देखकर स्वागत किया। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि सोमेश सोरेन के विधायक बनने से घाटशिला कॉलेज में जो भी समस्या है, उसे तत्काल दूर करने का आग्रह किया गया। साथ ही जिन बिषयों में शिक्षको की कमी है, उसे दूर करने को लेकर शिक्षा मंत्री से बात करने का आग्रह किया गया। आदिवासी छात्र संघ, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार मुर्मू, जिला सचिव लाखाई मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुपाई सिंह हांसदा , सक्रिय सदस्य ईश्वर चंद्र मुर्मू, दंदू मार्डी, ब्रह्मके...