जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- झारखंड के आदिवासी विद्यार्थियों को अब मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोटा के शिक्षक कोचिंग देंगे। वह भी पूरी तरह निःशुल्क। ऐसा हो पाएगा झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम के तहत। झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य राज्य के मेधावी एवं प्रतिभाशाली अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं, मसलन जेईई (इंजीनियरिंग) और नीट (मेडिकल) की तैयारी के लिए विश्वस्तरीय और पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना का लक्ष्य है कि जनजातीय विद्यार्थी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और डॉक्ट...