सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। देश के अति पिछड़े जिले में शामिल सोनभद्र में आदिवासी छात्राओं के लिए तीन हास्टल का निर्माण कराया जाएगा। धरती आबा जनजातीय उत्थान योजना के अंतर्गत कार्य कराया जाएगा। तीनों हास्टल का निर्माण करने में 8.25 करोड़ रूपये की लागत जाएगी। इसको लेकर जल्द ही कार्यदायी संस्था नामित करते हुए कार्य शुरू कराया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही धरती आबा जनजाती उत्थान योजना के तहत पिछड़े जनजाति बाहुल्य गांवों में विकास कार्य कराए जाने हैं। इसके लिए कुल 17 विभागों को मिलकर पिछड़े जनजाति समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। शासन की तरफ इन विभागों को पिछड़े गांवों में विकास कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसको देखते हुए शासन की तरफ जिले के सबसे पिछड़े जनजाति गांवों में आदिवासी छात्राओं...