धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। धनबाद में अगले महीने से आदिवासी गांव के लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन मिलेगा। प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के तहत बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। विभाग की ओर से सर्वे पूरा हो गया है। लोगों को सिंगल फेज कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। जिस गांव में घरों तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां यह पहुंचाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गोमो, तोपचांची सहित आसपास के क्षेत्रों में कई घरों में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...