बांका, जून 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि । मंगलवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह बिहार राज्य जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने उत्तरी कोझी पंचायत के ईटवा गांव में षष्ठम वित आयोग की राशि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन समारोह पूर्वक फीता काटकर किया। यह सड़क करीब नौ लाख की लागत से 800 मीटर लंबी बनायी गयी है। मौके पर जिप सदस्य विश्वजीत दिपांकर ने कहा कि लंबे समय से यहां सड़क की आवश्यकता थी। उन्होंने प्राथमिका के तौर पर इसका निर्माण जल्द से जल्द कराया है, ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो। सड़क निर्माण से आदिवासी समाज के लोगों सहित अन्य ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।। उनकी कोशिश है कि क्षेत्र के सभी गांव को सड़क से जोड़ा जाय। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। जिसके लिय...