लातेहार, जून 16 -- लातेहार, संवाददाता। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत रविवार को लातेहार प्रखंड के बेंदी पंचायत के ग्राम बेंदी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीसी उत्कर्ष गुप्ता,आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगरई,अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय -महा अभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को परिपूर्णता प्रदान करना है। इस संबंध में'धरती आबा अभियान,जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर नामक अभियान शुरू किया गया है। जिसका उद...