दुमका, जनवरी 3 -- काठीकुंड/प्रतिनिधि। आदिवासी क्लब काठीकुण्ड के दर्ज़नो सदस्य अध्यक्ष बिमल सोरेन की अध्यक्षता मे शनिवार को काठीकुण्ड स्थित दुमका सांसद के आवास पहुंचे।जहां उन्होंने सांसद नलिन सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन और जिला परिषद अध्यक्षा जोएस बेसरा को गुलदस्ता व मिठाई भेंट कर नई वर्ष की शुभकामनायें दी।मौक़े पर सदस्यो ने क्लब की मजूबती व आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नकटी खेल मैदान में आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयो पर विचार विमर्श भी किया।अवसर पर सांसद व विधायक श्री सोरेन ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें तमाम योजनाओं सें लाभान्वित करने का अपील सदस्यों से की।मौक़े पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,क्लब के सचिव रोशन मुर्मू, कोषाध्यक्ष मानवेल मुर्मू,...