घाटशिला, मार्च 7 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के सुदूर तेंतला पोड़ा पंचायत के पोड़ा गांव में गुरुवार को बाहा महोत्सव का आयोजन झारखंड रास्ता महल कमेटी द्वारा आकर्षक रूप में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन का गांव में पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाहा (सरहूल) पर्व आदिवासी समुदाय का पवित्र पर्व है। इस अवसर पर जाहेरथान में पूजा कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना किया जाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के अस्तित्व की रक्षा हेतु एक और उलगुलान (आंदोलन) की जरूरत है, क्योंकि संताल परगाना सहित पुरे राज्य में आदिवासी की संख्या लगातार घट रही है। इसके पीछे बंगलादेशी घुसपैठ जिम्मेदार है। संताल परगना क्षेत्र में हमारे बहु बेटियों से शादी कर मुस्लिम समुदाय...