चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। शनिवार को शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा आसनतलिया में आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा काला दिवस (ब्लैक डे) मनाया गया, क्योंकि आज के दिन 6 सितंबर 1950 को कुड़मी समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने छोटानागपुर क्षेत्र के कुड़मी जनजाति को एक षड्यंत्र के तहत अनुसूचित जनजाति से बाहर रखा। 1931 की जनगणना में कुल 13 प्रिमिटिब ट्राइव थे। इसमें से एक कुड़मी भी शामिल नहीं था। 6 सितंबर 1950 मे जब सभी प्रिमिटिब ट्राइब को शिड्यूल ट्राइब का गठन कर सूचीबद्ध किया जाने लगा तब कुड़मी जनजाति को छोड़ बाकी सभी 12 जनजातियों को सूचीबद्ध किया गया। कुड़मी समाज केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि 1931 की जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर कुड़मी जनजाति को पुन: सूचीबद्ध किया जाए। मौके सम...