चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कुड़मी कुडमाली नेगाचारी सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चन्द्री पंचायत के दूधकुंडी गांव में आदिवासी कुडमी समाज चक्रधरपुर द्वारा एक सामाजिक बैठक की गई। बैठक में ग्राम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कमला महतो, सचिव प्रमिला महतो, उपाध्यक्ष सरिता महतो, कोषाध्यक्ष कमला महतो और संरक्षक ग्राम मुंडा हरिचरण महतो को बनाया गया। । बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी कुड़मि समाज के प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो, जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो, प्रखंड अध्यक्ष खगेश्वर महतो, प्रखंड सचिव शंभू चरण महतो, कोषाध्यक्ष रवि महतो, ग्राम मुंडा हरिचरण महतो, गौरांग महतो, मुकेश महतो, प्रकाश महतो, कमला महतो, नरेश महतो, प्रमिला महतो, आरती महतो, संध्या महतो, फूल कुमारी महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...