रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि केंद्रीय समिति आदिवासी कुडमि समाज का दिशा निर्देश अनुसार शनिवार को आयोजित रेल टेका डहर छेका के तहत आदिवासी कुडमि समाज रामगढ़ जिला की ओर से रामगढ़ के कुडमि कुम्बा कांकेबार में रामगढ़ जिला स्तरीय एक बड़ी बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कुड़मी को आदिवासी सूची में नाम को सूचीबद्ध कर शामिल करने को लेकर रेल को रोका जाएगा। बैठक में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि बरकाकाना जंक्शन में सभी रूट से आने वाली रेल को रोका जाएगा, जो की एक ऐतिहासिक रेल रोको कार्यक्रम होगा। ----केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कर रहे है मांग इस मौके पर रामगढ़ परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि किसी भी आदिवासी का हक कोई छीन नहीं सकता। कुर्मी समाज के लोग संवैधानिक तरीके से केंद्र सर...