चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- चक्रधरपुर। मजदूर और किसानों की आवाज जॉन मिरन मुंडा को जेल से रिहा की मांग को लेकर मंगलवार को आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में धरना दिया। धरना दे रहे लोगों ने कहा कि हम सभी मजदूर किसान पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड के स्थाई निवासी हैं। हमारी आवाज बनके पिछले 23 वर्षों से हक अधिकार के लिए संघर्ष करते करते एसीसी, टाटा और रुंगटा जैसे पूंजी पत्तियों के इशारे पर झूठे केसों में 13 बार जेल हो गया और वर्तमान में झूठे केस में 10 वर्षों कारावास में घाघीडीह जेल में बंद है। जॉन मिरन मुंडा का गलती बस इतना है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला एक धनी जिले होने के बावजूद यहां के आदिवासी किसान और मजदूर आज भी पलायन, लकड़ी और दातुन बेच कर अपना जीविका चलाने को मजबूर है । इस जिले में टाटा, रुंगटा, एसीसी जैसे बड़े पूंजी पति अप...