सोनभद्र, दिसम्बर 12 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत रासपहरी के कोटर डूबा टोले में दो साल का बिजली बिल की नोटिस मिलने के बाद आदिवासी किसान रामचरित्र के होश उड़ गए। दो साल पहले उनका पूरा बिल चुकता था। दो बल्ब जलाने की कीमत दो साल में 43 हजार रुपये आई है। आदिवासी किसान ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित रामचरित्र ने कहा है कि मेरे घर में एक पंखा और दो बल्ब जलाया जाता है। हमने मीटर भी लगवाया है, लेकिन विभाग ने हम गरीब को 2 किलो वॉट का मीटर लगा दिया। मुझे बताया भी नहीं ना इसकी जानकारी मुझे हुई। हमने 2023 तक का बिल चुकता कर दिया था और अब नोटिस 43247 रुपए जमा करने का भेज दिया गया। मांग उठाई कि हमारे घर में स्थानीय जांच कराई जाए कि मेरे घर में बिजली की खपत कितनी है और जबरन मनमाने ढंग से बिल भेजने वालों के ख...