पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांच आदिवासियों को जिंदा जलाने के मामले की जांच को झारखंड कांग्रेस की टीम कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में आएगी और पूरे मामले की जांच करेगी। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जांच टीम भेज रहे हैं जिसमें पांच सदस्य हैं। हालांकि पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि नहीं की है और बताया कि अगर आएंगे तो इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्णिया कांग्रेस की टीम ने मामले की जांच की है और इसे बड़ा ही घृणित घटना बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...