देवघर, अगस्त 4 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने अत्यंत दुखी मन से झारखंड राज्य के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद, आदिवासियों और वंचित समाज की आवाज दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है। कहा है कि गुरुजी के जाने से झारखंड में जो शून्यता उत्पन्न हुई है, वह अपूरणीय है। उनका निधन मेरे और मेरे परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनकी सेवा, संघर्ष और नेतृत्व की विरासत हमेशा हमें प्रेरित करती रहेगी। दुख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर हमें और झारखंड के सभी निवासियों को इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...