गुमला, सितम्बर 1 -- पालकोट। अनुमंडल बसिया के आदिवासी एकता मंच के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही मंच के तत्वावधान में आगामी 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आदिवासी सांस्कृतिक मेला एवं बाल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मंच पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन आदिवासी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनेगा। मौके पर शशिकांत भगत, अमर डांगवार, सुगड़ तोप्पनो, निमरोद एक्का, रोहित एक्का, प्रदीप मिंज, अरविंद साहू और...