चतरा, नवम्बर 8 -- चतरा संवाददाता कुरमी, कु़मी महतो जाति को आदिवासी अनुसूचित जन जाति बनाने की मांग के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी एकता मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग चतरा शहर की सड़कों पर आक्रोश रैली निकाली। यह महा आक्रोश रैली सदर प्रखंडकार्यालय परिसर स्थित नीलांबर पीतांबर मैदान से शुरू हुआ जो चतरा कॉलेज के समीप हेलीपैड मैदान तक पहुंचने के बाद रैली सभा में तब्दिल हो गयी। आदिवासी समुदाय के लोगों ने शहर में आक्रोश रैली निकालकर अपनी एकता और मजबूती को प्रदर्शित करने के साथ कुड़मी समुदाय की मांगो का विरोध जताया। इस दौरान रैली में शामिल समुदाय के लोगों ने कहा कि कुड़मी समुदाय का आदिवासी से कोई नाता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय की मांगों को टीआरआई ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार ठुकरा दिया है, बावजूद इसके कुड़मी ...