सिमडेगा, नवम्बर 10 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डाक बंगला परिसर में रविवार को आदिवासी एकता मंच की विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोय पंचायत की मुखिया सोमवारी कैथवार ने की। बैठक में संगठन द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में आदिवासी एकता मंच का चुनाव कर समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें आनंद मसीह तोपनो को अध्यक्ष और अनुप मिंज को सचिव चुना गया। वहीं सोमवारी कैथवार को सह अध्यक्ष, अंतोनी जोजो को सह उपाध्यक्ष, अनुप मिंज को सचिव, जगदीश बागे, हेरमन समद, इलियाजर कंडुलना, ग्लेडसन तोपनो को सह सचिव, प्रमोद लुगून को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह धर्मदास तोपनो, सबन डांग, सुरजन प्रधान को संगठन मंत्री और जगदीश बागे को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठ...