घाटशिला, सितम्बर 15 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। आदिवासी एकजुटता सम्मेलन मनिका बेड़ा की ओर से दासों राम मुर्मू की अध्यक्षता में मनिका बेड़ा क्लब भवन के मैदान में निर्माणाधीन स्पंज आयरन एवं पावर ग्रिड के विरोध में एक सभा का आयोजन रविवार को किया गया। सभा में मनिका बेड़ा, आमदा, घोषदा, काकू राम, कांड्रापाड़ा, गोगलो, बांगरकोला, जोड़शोल, बाघासोल आदि गांव से आम जनता एवं ग्राम प्रधान उपस्थित हुए थे। सभी ने एक स्वर में क्षेत्र में पावर प्लांट और स्पंज आयरन की फैक्ट्री लगाने का विरोध किया तथा कहा बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में किसी भी प्रकार का काम नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया प्रोजेक्ट का पानी जो की नदी में जाकर मिल रहा है, उसे पानी में नहाने से लोगों को खुजली हो रही है। शरीर पर बड़े-बड़े घाव निकल रहे हैं। भविष्य में ...