चाईबासा, जून 6 -- चाईबासा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदिवासी उरांव समाज संघ के द्वारा गुरुवार को मसना स्थल पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने कहा कि आदिवासी समुदाय आदिकाल से ही प्रकृति के उपासक रहे हैं। पेड़ पौधों की रक्षा करना उनका धर्म है एवं परम कर्तव्य है। जिस प्रकृति ने पूरे ब्रह्मांड में जीवन देने का काम किया है,वह पूज्यनीय है। सचिव अनिल लकड़ा एवं उपसचिव लालू कुजूर ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर सभी को शुभकामनाएं दी एवं संदेश दिया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण की नितांत आवश्यकता है। साथ ही साथ पेड़ पौधों की रक्षा करना भी हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। इस अवसर पर समिति के सलाहकार बाबूलाल बरहा, सुमित बरहा, किशन बरहा,सौरभ मिंज,बबलु कुजूर,तेजो कच्छप,भोला कुजूर, बिगु लकड़ा,लखन ...