चाईबासा, दिसम्बर 3 -- चाईबासा। शहर के बरकंदाज टोली स्थित बान टोला अखाड़ा में बुधवार को आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा की ओर से बान टोला, मेरी टोला, चित्रो टोला व पुलहातु के गरीब, असहाय, जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच 150 कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने अपनी दिवंगत पत्नी और पुत्र की स्मृति में किया। कार्यक्रम में सैकड़ों बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। संचू तिर्की ने कहा कि उनकी पत्नी और पुत्र अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन दोनों ने जीवन में बेहद संघर्ष किया था। उनके संघर्ष और स्मृति को संजोए रखने के उद्देश्य से वह पिछले 12 वर्षों से लगातार हर साल ठंड के मौसम में बुजुर्गों को कंबल वितरित करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ इतना है कि ठंड के दिनों में गरीब औ...