चाईबासा, मई 20 -- चाईबासा। सोमवार को आदिवासी उरांव समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुफ्फसिल थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी चंद्रशेखर से एक शिष्टाचार मुलाकात की एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इस प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की, उपसचिव लालू कुजूर, मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा के साथ पंकज खलखो, सौरव मिंज एवं रोहित लकड़ा शामिल थे। अध्यक्ष श्री तिर्की ने सामाजिक क्रियाकलापों एवं उपलब्धियां से उन्हें अवगत कराया। वर्ष भर में बहुत सारे पर्व त्यौहार एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है जिसमें प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है, जिसके लिए आभार प्रकट किया गया। मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी को अवगत कराया कि उरांव समाज में रक्तदान समूह का गठन किया है जिसके मुख्य संयोजक ब्लडमैन लालू कुजूर है, जिसके ...