जमशेदपुर, जुलाई 3 -- कल्याण विभाग की ओर से संचालित आदिवासी आवासीय विद्यालयों में बेहतर भोजन प्रबंधन को लेकर टेंडर डालने का आज आखिरी दिन है। तीन बजे तक इच्छुक ठेकेदार टेंडर डाल सकते हैं। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कल एजेंसियों का भी चयन कर लिया जाएगा। प्रस्तावित योजना के मुताबिक भोजन परोसने से यह न सिर्फ आकर्षक होगा, बल्कि पौष्टिक और स्वादिष्ट से भी परिपूर्ण होगा। कल्याण विभाग ने जिले के एक एकलव्य और तीन आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के भोजन के लिए सामग्री आपूर्ति का टेंडर जारी किया है। इसमें भोजन की दो श्रेणियां है। एक में खाद्यान्न, सूखे मेवे, दूध, मसाले सहित कुल 65 आइटम शामिल हैं, जबकि दूसरी सूची में 24 प्रकार की सब्जियां हैं। एक अन्य मद साफ-सफाई का है जिसमें 12 सामग्री हैं। इसके अलावा पठन-पाठन सामग्री और खेलकूद के ...