घाटशिला, जनवरी 29 -- घाटशिला प्रखंड के उपर पावड़ा में संचालित आदिवासी आवासीय उवि उपर पावड़ा से तीसरी कक्षा के छात्र सुशील मुर्मू नौ दिनों से लापता हैं। पुलिस को अब तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है। इससे विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मचा है। इसकी जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रशासन और कल्याण विभाग हरकत में आ गया है। बुधवार को बीडीओ युनिका शर्मा, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी मधुसूदन दे, पार्षद देवयानी मुर्मू स्कूल परिसर में जाकर लापता बच्चे के अन्य साथियों से घंटों पूछताछ की। पुलिस जगह-जगह जाकर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। पुलिस स्कूल के प्रधानाध्यापक और बच्चों के अभिभावक को थाना बुलाकर पूछताछ में जुटी है। दूसरी ओर, परियोजना निदेशक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक काली चरण ...