बोकारो, अक्टूबर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आदिवासी बचाओ मोर्चा के बैनर तले बुधवार को जिला समाहरणालय के समीप महाजुटान हो रहा है। पूरे जिले से 50 हजार से अधिक समाज के लोगों के जुटान की संभावना है। बुधवार को होने वाले जनआक्रोश महारैली की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है। कई आदिवासी संगठनों को मिलाकर मोर्चा बनाया गया है, जिसका नाम आदिवासी बचाओ मोर्चा है। महारैली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कई जगहों पर समाज की ओर से मसाल जुलूस का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक पूरे जिले के लोगों का जुटान नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समीप होगा। भगवान बिरसा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना व माल्यार्पण किया जाएगा। दिन के करीब 12 बजे इस स्थल से ढोल नगाड़ा व पारंपरिक हथियार के साथ लोग जिला समाहरणालय के लिए जुलूस के रूप में पैदल मार्च करेंगे। जहां ज...