धनबाद, जुलाई 1 -- सिंदरी। हूल दिवस पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एवं ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से सोमवार को रांगामाटी में संगोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता रानी मिश्रा और संचालन ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव भोलानाथ राम ने किया। मुख्य वक्ता डॉ काशीनाथ चटर्जी ने हूल दिवस को एक ऐतिहासिक घटना बताते हुए कहा कि हूल के माध्यम से ब्रिटिश साम्राज्यवाद और स्थानीय जमींदारों महाजनों के खिलाफ विद्रोह का बिगूल फूंका गया था। इसका नेतृत्व सिदो-कान्हू ने किया था। आदिवासी आंदोलन के दबाव में ही झारखंड में काश्तकारी कानून बना। संगोष्ठी में विकास कुमार ठाकुर, समिति के प्रदेश हेमंत कुमार जायसवाल, संतोष कुमार महतो, रवि सिंह, उपासी महताइन, सविता देवी, गौतम प्रसाद ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...