पाकुड़, अगस्त 5 -- महेशपुर। एक संवाददाता झारखंड राज्य का निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पुरोधा दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के निधन पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। स्व. शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार सह अंतिम विदाई के लिए अपने पिता सह महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी के साथ गुरुजी के पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा गांव पहुंची। उपासना मरांडी ने कहा कि दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन न सिर्फ आदिवासियों के अग्रणी पथप्रदर्शक व उनकी अस्मिता के रक्षक स्वरुप थे। वरन् झारखंड वासियों के लिए एक जुझारू व संघर्षशील नेता के रुप में उनकी पहचान थी। उनका पूरा जीवन संघर्ष और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उनका निधन न सिर्फ झारखंड वरन् प...