लोहरदगा, अक्टूबर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। शहर के कचहरी मोड़ स्थित कला संस्कृति भवन कुटुमू देशवाली में जिला राजी पड़हा की बैठक रविवार को पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 19 पड़हा के बेल, दिवान एवं कोटवार तथा समाज के अनेक संगठन के पदाधिकारीगण शामिल हुए। पड़हा संगठन की मजबूती पर चर्चा के अलावा आदिवासी नेग-चार, कला संस्कृति, सरना झंडा, शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और नशापान दूर करने की बातचीत हुई। 17 अक्टूबर 2025 को रांची के प्रभात तारा मैदान में कुरमी-कुड़मी महतो को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के बिरोध में आदिवासी अस्तित्व बचाव महारैली में लोहरदगा जिला से भारी से भारी संख्या में उपस्थित होने की भी अपील की गई। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा अध्यक्ष सोमदेव उरांव ने भी अपने विचार रखे। बेल लक्ष्मी नारायण भगत के...