रांची, अगस्त 24 -- नामकुम, संवाददाता। आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच से संबद्ध आदिवासी अधिकार मंच का राज्यस्तरीय सम्मेलन नामकुम में जनमुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। सम्मेलन में नगड़ी में जबरन भूमि अधिग्रहण करने के राज्य सरकार के प्रयास की निंदा की गई और रैयतों की जमीन वापस करने की मांग की गई। इस दौरान जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के परंपरागत धर्म का कॉलम देने, विस्थापन और जबरन भूमि अधिग्रहण करने के खिलाफ तथा सभी विस्थापितों के लिए राज्य विस्थापन आयोग का गठन करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में राज्य कमेटी पुनर्गठित की गई और सुखनाथ लोहरा को राज्य संयोजक चुना गया। इसके साथ ही बुधराम उरांव, राकेश उरांव, निमा तिर्की, नीता कुमारी, मनसा राम लोहरा अधिवक्ता, एलियास हेंब्रम, गोमस बास्...