रांची, जून 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सोमवार को धरती आबा बिरसा मुंडा के कोकर स्थित समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने रांची के पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी हॉल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कॉरपोरेट लूट के खिलाफ एवं आदिवासी अधिकारों के लिए आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय कन्वेंशन में भी दीपांकर सहित देशभर से आए 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी बिरसा मुंडा की फोटो पर फूल चढ़ाकर उनके शहादत को नमन किया। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आदिवासी अधिकारों का निरंतर उल्लंघन हो रहा है। सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ पूरे देश में आदिवासी समुदाय संघर्षरत है। झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक आदिवासी संघर्ष के मोर्चे पर सक्रिय हैं। संवि...