रांची, अगस्त 8 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी और पूर्व जिला परिषद सदस्य शोभा कुजूर पिछले एक दशक से अधिक समय से आदिवासी समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्षरत हैं। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली शोभा कुजूर ने एमए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंचायत चुनाव में भाग लिया और जीत हासिल कर सामाजिक सरोकार से जुड़ गईं। उन्होंने न केवल पंचायत स्तर पर, बल्कि जिला और राष्ट्रीय स्तर पर भी आदिवासी समाज की आवाज को बुलंद किया। आदिवासी दिवस में सक्रिय भूमिका: शोभा कुजूर हर वर्ष आदिवासी दिवस को हर्षोल्लास से मनाने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले आदिवासी दिवस कार्यक्रमों में खलारी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी समाज को सक्रिय रूप से शामिल कराती हैं, जिससे समाज में जागरूकता और एकज...