आदित्यपुर, अगस्त 10 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल के आसनबनी में आदिवासी एकता मंच द्वारा शनिवार को सादगी से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। मंच के सदस्यों ने दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव ने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासियों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इस मौके पर प्रबोध उरांव, गुरुचरण सिंह, फकीर मांझी, बादल उरांव, महादेव उरांव, बुद्धेश्वर मांझी, मलिंद्र उरांव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...