मिर्जापुर, अगस्त 9 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व आदिवासी दिवस पर क्षेत्र के करौंदा गांव में कोल आदिवासी संगठन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी समुदाय ने जल, जंगल, जमीन के अधिकारों के लिए एकजुटता और शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। कोल समाज के प्रमुख नेताओं ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। शुभारम्भ महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर पीपल का पौधा लगाकर किया गया। इसके बाद दिसुम गुरु स्व. शिवू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के मंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद कोल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोल समाज की आबादी लगभग 40 लाख है फिर भी उन्हें जनजाति का आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। वहीं अन्य राज्यों में कोल समाज को यह दर्जा प्राप्त है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोचिंग सेंटर खोलने और पंचायत चुनावों में सक्रिय ...