सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- सोनभद्र/विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनभद्र के विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में स्टेशन मास्टर रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद आदिवासी महिलाओं को डंडे से मारकर भगाते देखे जा रहे हैं। आदिवासी महिलाएं अस्थायी रूप से प्लेटफार्म पर ठहरी थी। स्टेशन मास्टर ने न सिर्फ उन्हें डंडे से मारकर भगाया बल्कि भद्दी भद्दी गालियां देते भी नजर आए। धनबाद रेलवे मंडल के अधीन सोनभद्र के विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ आदिवासी महिलाएं और बच्चे अपनी रोजी-रोटी की तलाश में अन्यत्र से आकर अस्थायी रूप से ठहरी हुई थी। शुक्रवार को विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन मास्टर प्लेटफार्म पर गंदगी देख इस कदर भड़क गए कि उन्होंने वहां मौजूद आदिवासी महिलाओं की डंडे से पिटाई कर उन्हें भगाना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आदिवास...