लोहरदगा, नवम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।बाईपास सड़क निर्माण के लिए किसानों से ली जा रही जमीन का समुचित मुआवजा नहीं दिए जाने पर सांसद सुखदेव भगत ने असंतोष जाहिर किया है। मंगलवार को सांसद सेन्हा प्रखंड के बंसरी गुड़िया टोली पहुंचे। ग्रामीणों के आग्रह पर पहुंचे ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि लोहरदगा में बाईपास सड़क का जो निर्माण होना है उसमें इस गांव की लगभग 14 एकड़ जमीन, जो 42 परिवारों की मिल्कियत है, अधिग्रहण की जा रही है लेकिन प्रभावित रैयतों को समुचित दर से मुआवजा नहीं मिल रहा है। इस गांव में सरकार 6526 रूपए की दर से प्रति डिसमिल जमीन का मुआवजा दे रही है। जबकि इसी गांव से सटे गांव नौदी कोयनार टोली में सरकार 22385 रुपए प्रति डिसमिल की दर से मुआवजा दे रही है। उनके साथ भेदभाव किया गया है। बाईपास सड़क में 17 मौजा की जमीन ली जा रही है। उसमें...