धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता आदि कर्मयोगी अभियान के लिए जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से धनबाद में शुरू हुई। धनबाद, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गिरिडीह एवं गोड्डा जिले के वन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण विकास एवं कल्याण विभाग के कर्मियों को जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि इस प्रशिक्षण से राष्ट्रीय, राज्य एवं जिलास्तर पर अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वन के लिए नेतृत्व मिलेगा। केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाएं और सभी शिकायत की संतृप्ति होगी। इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम आदिवासी समुदायों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाएगा। जनजातीय कार्य मंत्रालय के उप सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने कह...