रामनगर, मई 25 -- रामनगर। समाजवादी लोक मंच ने तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के गढ़चिरौली आदि क्षेत्र में आदिवासियों और माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार को रोकने की सरकार व राष्ट्रपति से अपील की है। समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि सरकार को सैन्य कार्रवाई का रास्ता छोड़ वार्ता की टेबल पर आना चाहिए। जिन मुद्दों और सवालों को लेकर माओवादी और जनजाति समाज के लोग संघर्ष कर रहे हैं उनका समाधान प्रस्तुत करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...