गढ़वा, अगस्त 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद टाउन हॉल अवस्थित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उनके योगदान को स्मरण किया गया। मौके पर डीसी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी जिलेवासियों को शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली परंपराओं और उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। हम सब मिलकर उनके अधिकार, सम्मान और विकास के लिए संकल्पित होने की अपील की। उक्त अवसर प...