देवघर, जून 10 -- मधुपुर, प्रतिनिधि पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार को मधुपुर में कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आदिवासियों की हितैषी हैं तो तो झारखंड में पेसा कानून लागू करें। उन्होंने डॉ. इरफान अंसारी के बयानबाजी को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनका बोरिया-बिस्तर बांधकर जल्द बांग्लादेश भेजेंगे। कहा कि डॉ. इरफान से स्वास्थ्य विभाग नहीं संभल रहा है। अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा है, मरीज मर रहे हैं। एमजीएम का गेट नहीं खुलता है। सदर अस्पताल की हालत बद से बदतर हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का कोई साधन नहीं है, वहां डॉक्टर आते ही नहीं हैं। झारखंड में महागठबंधन सरकार पूरी तरह विफल है। जनता की बुनियादी समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देन...