मुंगेर, अगस्त 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसियेशन, शाखा जमालपुर (वर्कशॉप) की ओर से स्थानीय कारखाना रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय परिसर में विश्व आदिवासी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष मुनेश्वर टुड्डू ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष शिवसागर सोरेन व प्रमोद दास ने सामूहिक रूप से किया। एससीएसटी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम आदिवासी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण आर्पित कर किया। वहीं आदिवासी समुदाय की बहने व भाइयों ने सामूहिक जोहार नृत्य, गीत व संगीत की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष टुड़ा मुर्मू थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज केवल हमारे अतीत का गौरव ही नहीं, बल्कि एक सतत एवं संतुलित जीवन जीने का प्रेरणा भी देता है। इसीलिए विश्व आदिवासी दिवस हमें याद दिलाता...