बोकारो, मई 23 -- बोकारो के ललपनिया पंचायत स्थित अय्यर गांव में लगातार बरसों से आदिवासियों का जमीन एक खास वर्ग समुदाय की ओर से कब्जा किया जा है। गुरूवार को अय्यर गांव के आदिवासी बुधन सोरेन,राजाराम मुर्मू एवं दर्जनों पीड़ित ग्रामीण चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में बोकारो उपायुक्त,एसपी बोकारो व डीआईजी से मुलाकात कर अपनी व्यथा को लिखित एवं मौखिक दिया । उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए गोमिया अंचला अधिकारी को जमीन अवैध कब्जा से मुक्त कराने का आदेश दिया। जैसा कि एक दिन पूर्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गांव का दौरा हुआ था। जिनके निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल मिला। पीड़ित परिवार ने कहा अगर दस दिन में न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। कहा उक्त क्षेत्र के खास वर्ग के लोग बार बार जान से मारने की धमकी, घर ...