सोनभद्र, जून 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। चोपन थाना क्षेत्र के बड़गांव में आदिवासियों की जोत कोड़ की जमीन को भू-माफियाओं की तरफ से कूट रचित तरीके से अपने नाम करने के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा की बीजेपी सरकार में आदिवासियों पर जुल्म किया जा रहा है। उनकी जमीन को फर्जी तरीके से दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कहा कि चोपन थाना क्षेत्र के बड़गांव में आदिवासियों की जोत कोड़ की जमीन को भू-माफियाओं की तरफसे कूट रचित तरीके से अपने नाम करवा लिया गया है। इसकी जानकारी होते ही आदिवासियों ने न्यायालय का शरण लिया...