धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता आदिवासियों के जनाक्रोश रैली में सोमवार को धनबाद में है। सोनोत संथाल समाज की अगुवाई में धनबाद में आयोजित इस रैली में न सिर्फ धनबाद से बल्कि हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो सहित अन्य जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। समाज की ओर से जानकारी दी गई कि आसपास के राज्य पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि कुड़मी जाति के एसटी में शामिल करने के मांग का आदिवासी समाज पुरजोर विरोध कर रहा है। इसके विरोध में आदिवासी समाज चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इस क्रम में धनबाद में आंदोलन रखा गया है। समाज के अनिल टुडू ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से पैदल सिटी सेंटर, सिंफर, धैया, मेमको मोड़ होते हुए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जाएंगे, जहां एक सभा होगी। इसके ब...