जामताड़ा, अगस्त 10 -- नाला। आदिवासी भाइयों-बहनों की अस्मिता बचाने की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है, हमें एकजुट होकर मैदान में उतरना होगा। यह संदेश पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नतूनडीह मैदान में आयोजित समारोह में दिया। आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के तत्वावधान में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नतूनडीह मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चंपाई सोरेन का स्वागत पारंपरिक नृत्य व गीतों के साथ किया गया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बड़े संघर्ष के बाद अलग राज्य मिला, लेकिन आज अबुआ सरकार सिर्फ नाम की रह गई है। आदिवासी-मूलवासियों को हाशिए पर धकेलने का क्रम जारी है। शुद्ध पेयजल तक उपलब्ध नहीं, ऐसे में शिक्षा, स्वास्थ्य औ...